हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में पूर्ति विभाग ने बौराडी क्षेत्र में होटल और ढाबों का निरीक्षण किया।शनिवार को पूर्ति विभाग की टीम द्वारा बौराडी क्षेत्र में 28 होटल /ढाबों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 13 होटल/ढाबा संचालक अपने प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते पाए गए।
जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि इस दौरान 13 होटल/ढाबा संचालक अपने प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते पाए गए। प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किये जाने के कारण उनके चालान किये गये तथा उन्हें भविष्य हेतु चेतावनी देते हुए व्यावसायिक सिलेंडरों का ही उपयोग किये जाने के निर्देश दिये गये। बताया कि इन 13 होटल/ढाबा संचालकों से धनराशि रुपए 12 हजार का चालान किया गया।
इस दौरान टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनील प्रसाद बडोनी, पूर्ति निरीक्षक शिखा भारती, कनिष्ठ सहायक इंद्रेश नोटियाल और संजय राणा मौजूद रहे।