चंबा हादसा: पांचों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा राशि दी गई : डीएम

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: चंबा में टैक्सी स्टैंड पर पहाड़ी से भारी मलबा आने से दबने वालों की संंख्या पांच पहुंच गई है। मलबे में दबने से चार फोर व्हीलर, तीन टू व्हीलर और नगरपालिका का शौचालय जमींदोज हो गया। दुर्घटना स्थल के आस-पास के चार घरों के सात परिवारों को नोटिस देते हुए खाली करवाया गया। वहीं, पांचों मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख की मुआवजा धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है।

सोमवार दोपहर चंबा-नई टिहरी मोटर मार्ग पर चम्बा थाने के पास टैक्सी स्टैंड के ऊपर भारी मलबा आ गया। जिसमें कुछ गाड़ियों और लोगों के दबे होने की आशंका की सूचना प्राप्त हुई। एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस, फायर, 108, एम्बुलेंस, जेसीबी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। भूस्खलन से सड़क पर भारी मलवा आ गया था, जिसको हटाने के लिए 6 जेसीबी, 8 डंपर, 01 पोकलैंड के माध्यम से देर रात तक हटाया गया। भूस्खलन में पांचवा शव देर रात सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह, उम्र लगभग 34 वर्ष, ग्राम बेरगणी, ब्लॉक थौलधार टिहरी का बरामद किया गया।

भारी मलबे से पांच शव बरामद किए गए, जिनमें-
1. पूनम खंडूरी पत्नी सुमन, उम्र लगभग 30 वर्ष, ग्राम जसपुर कंडीसौड़ टिहरी।
2. एक बच्चा पुत्र सुमन, उम्र लगभग चार माह।
3. सरस्वती देवी बहन सुमन, उम्र लगभग 32 वर्ष।
4. प्रकाश पुत्र फूलदास, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी नावगर चम्बा टिहरी।
5. सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह, उम्र लगभग 34 वर्ष, ग्राम बेरगणी, ब्लॉक् थौलधार टिहरी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित दुर्घटनास्थल पर स्वयं देर रात तक 1 बजे तक लगभग 12 घंटे खड़े होकर अंतिम शव प्राप्त होने तथा रोड़ के यातायात हेतु खुलने तक मौके पर डटे रहे। चम्बा-नई टिहरी मार्ग पर चम्बा थाने के पास सुरक्षात्मक दृष्टि से आवागमन/यातायात प्रतिबंधित किया गया। शवों को पंचनामा के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां से शवों को परिजनो को सौंप दिया गया है। घटना के समस्त मृतको को आपदा के अन्तर्गत अनुमान्य राहत राशि वितरित की जा चुकी है। मार्ग सुचारू कर दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत आवगमन को रोका गया है।

मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है तथा घरों के निर्माण करते समय खाला-नाला जैसे स्थानों का भी ध्याान रखा जाय, क्योंकि अधिक बरसात में इन स्थानों पर खतरा ज्यादा बढ जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को जो भी आवश्यकता होगी, हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होने कहा कि जहां-जहां जहां लैंड स्लाईड जोन है उनका ट्रीटमेंट का परपोजल तो है ही किन्तु नये-नये स्लाईड जोन सामने आ रहे है उन पर भी उचित कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पांचों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा धनराशि उपलब्ध करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *