टिहरी: एसएसपी ने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देश, लापरवाही करने वाले थानाध्यक्षों पर होगी कार्यवाही

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने जनपद की सड़कें खराब होने के चलते एसएसपी कार्यालय में VC के माध्यम से जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने धोखाधड़ी के मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।

एसएसपी ने C.M हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से थानाध्यक्ष स्वयं पोर्टल के माध्यम से ही बात करेंगे और शिकायतकर्ता की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे तथा यह भी निर्देशित किया कि जो भी थानाध्यक्ष लापरवाही करेंगे उन्हें थाने से हटाकर उनके विरुद्द विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदा बच्चों/महिलाओं की तलाश हेतु 01/09/2023 से चलाए जाने वाले ऑपरेशन स्माईल अभियान की सफलता हेतु जिलास्तर व थाना स्तर पर टीमों का गठन करते हुए सभी थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। सात वर्ष से कम सजा वाले अपराधों में 41 (A) CRPC के अनुपालन हेतु मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये। मानसूनी सीजन के चलते अभी भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है जिससे आपदा की संम्भावना बनी हुई हैं अतः SSP महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों को मय आपदा उपकरणों के तैयारी हालत में रहने हेतु आदेशित किया गया। लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये।SSP द्वारा M.V Act, Excise Act एवं पुलिस एक्ट के चालान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।

मासिक अपराध गोष्ठी में जोधराम जोशी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (C.O ट्रैफिक), ओसिन जोशी CO टिहरी गढ़वाल /ऑप्स, आदि सहित जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्थ शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *