कोटी कालोनी में 15 युवाओं को दिया गया पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: पर्यटन विभाग के तत्वाधान में जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत कोटी कालोनी में 10 दिवसीय पी-1, पी-2 एवं पी-3 पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण का समापन मुख्य प्रशिक्षक तानाजी ताकवे व शाहसिक खेल अधिकारी यू.टी.डी.बी. बलवंत सिंह कपकोटी द्वारा किया गया।

जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि प्रशिक्षण में उत्तराखंड के पिथौरागढ, बागेश्वर, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, चमोली जनपद के कुल 15 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 03 बलिकाएं भी सम्मिलित है। यह प्रशिक्षण उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है। यह कोर्स देश की प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग संस्था मंत्रा के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सभी 15 युवाओं ने ग्राम कुठठा से कोटि कॉलोनी तक लगभग 10 से 15 मिनट तक की अनेक उड़ानों का अनुभव प्राप्त किया। उत्तराखण्ड के युवाओं को पैराग्लाइडिंग में रोजगार से जोड़ने व उत्तराखण्ड के टिहरी को देश मे प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल के रूप में विकसित करने के लिये सचिव पर्यटन उत्तराखंड सचिन कुर्वे के विशेष प्रयासों के तहत उत्तराखंड मे प्रथम बार ब्रहद् स्तर पर बेसिक पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षणो से लेकर टेंडम पैराग्लाइडिंग pilot तक के प्रशिक्षण आयोजित कराये जा रहे है। प्रथम प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक तानाजी द्वारा बताया गया कि टिहरी के प्रतापनगर से टिहरी झील में पैराग्लाइडिंग का एस आई वी एवं एक्रो प्रशिक्षण कराने के लिए विश्व के प्रसिद्ध SIV प्रशिक्षकों को बुलाने के उद्देश्य से माह नवम्बर 2023 में विश्व स्तरीय एक्रो फेस्टिबल का आयोजन कराया जा रहा है. जिसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा टेक ऑफ व लैंडिंग् का विकास करवाया जा रहा है। दूसरा प्रशिक्षण दिनाक 11-10-23 से कोटी कॉलोनी मे प्रारंभ होगा, जिसमें विभिन्न जनपद के 15 युवा प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *