दें बधाई: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जोशी सर्वश्रेष्ठ कुलपति पुरुस्कार से सम्मानित

  • उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (N.E.P.-2020) के सफल क्रियान्वयन तथा सत्र नियमित करने के प्रयासों हेतु प्रदान किया गया अवार्ड।

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: डी0 आई0 टी0 विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन0के0 जोशी को वाइस चांसलर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तथा सत्र नियमित करने के प्रयासों हेतु दिया गया। पुरस्कार अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्धन, डी. आई टी युनिवर्सिटी के चांसलर एन. रविशंकर, यू कॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पन्त ने प्रदान किये। इस अवसर पर कुँवर राजस्तान, प्रो. रघुराम (वी0सी0 डी. आई. टी.), डॉ गुप्ता (निदेशक तकनीकी), डाॅ0 डी0 उनियाल, प्रो ललित तिवारी भावना आदि उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने इस बड़ी उपलब्धि पर कहा कि उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्यवन हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निकाय के पाठ्यक्रम निर्धारण समिति का उन्हे अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी राज्य विश्वविद्यालयों से अधिकारिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर उनके द्वारा प्रयास किये गये हैं प्रो0 जोशी ने बताया कि उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में सत्र 2022-23 से स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किये जाने साथ ही शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के प्रयासों के परिणामस्वरूप उन्हे यह अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

विश्वविद्यालय के सम्मानित कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी को उनके इन उत्कृष्ट कार्याें हेतु वाइस चांसलर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं महानुभावों द्वारा बधाई दी गयी है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने इस उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलसचिव के0आर0 भटट् परीक्षा नियंत्रक प्रो0 वी0पी0 श्रीवास्तव, मुख्य वित्त अधिकारी श्री प्रवीण बडोनी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 बी0एल0आर्य, सहायक कुलसचिव देवेन्द्र सिंह, हेमराज चैहान, प्र0 विकास एवं नियोजन सुनील नौटियाल, प्र0 निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल, कुलदीप सिंह आदि ने कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी को बधाई दी, साथ ही विश्वविद्यालय के पं0ल0मो0शर्मा परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो0 एम0एस0 रावत, आई0क्यू0ए0सी0 के निदेशक प्रो0 हितेन्द्र सिंह, समस्त संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों ने विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 एन0के0जोशी को वाइस चांसलर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *