टिहरी पुलिस व एसडीआरएफ के संयुक्त आपरेशन से बची ट्रक-ट्राला में फंसे व्यक्ति की जान

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजी घटना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत की है। जहां एक वाहन खाई में जा गिराा। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टिहरी पुलिस व एसडीआरएफ ने ट्रक-ट्राला तक पहुंच बनाकर चालक को रेस्क्यू कर 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचायाा।

रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम टिहरी को 04:35 बजे सायं सूचना प्राप्त हुई कि थाना देवप्रयाग से 7 किलोमीटर श्रीनगर की तरफ एक ट्रक-ट्राला HR 38W 9044 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 70-80 फुट नीचे खाई में गिर गया है। ट्रक-ट्राला के बीचों बीच में एक व्यक्ति दीपचंद पुत्र सुग्रीव उम्र- 24 वर्ष निवासी-अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश फंसा हुआ था। फंसे हुए व्यक्ति को निकालने के लिए थाना पुलिस क्रेन और हाइड्रा मंगा कर मौके के लिए रवाना हुए। मौके पर जाकर काफी कोशिश करने के बावजूद भी व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका। उसके बाद एसडीआरएफ थाना पुलिस एवं जनता के लोगों के सहयोग से ट्रेलर के नीचे फंसे व्यक्ति को मिट्टी खोदकर थोड़ा बहुत बाहर निकाला गया किंतु व्यक्ति का पैर नहीं निकल पाया और फंसा ही रह गया। एलएनटी कंपनी से कटर मंगवाया गया और फंसे हुए व्यक्ति को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया। टिहरी पुलिस व एसडीआरएफ एवम स्थानीय जनता के सहयोग से कड़ी मेहनत कर उक्त व्यक्ति की जान बचाई गई। जिसकी स्थानीय जनता द्वारा प्रसंशा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *