अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह?

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जम्मू और कश्मीर से धारा 370 समाप्त किए जाने के निर्णय को बरकरार रखने का स्वागत किया। अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दूरदर्शी निर्णय लेते हुए जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि 370 समाप्त किए जाने के बाद जम्मू और कश्मीर में शांति लौटी है और हिंसा से प्रभावित हुई ज़िंदगियों को विकास ने एक नया अर्थ दिया है।

शाह ने कहा कि पर्यटन, कृषि जैसे क्षेत्रों के विकास ने जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के लोगों की आय में वृद्धि कर उन्हें समृद्ध बनाया है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आज के निर्णय ने यह सिद्ध कर दिया है कि धारा 370 को समाप्त करने का मोदी सरकार का निर्णय पूरी तरह संवैधानिक था।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद गरीबों, वंचितों के अधिकार बहाल हुए और अलगाववाद और पत्थरबाजी अब अतीत की बातें हो गई हैं। उन्होंने कहा पूरे जम्मू और कश्मीर में अब मधुर संगीत गूंजता है और सांस्कृतिक पर्यटन आगे बढ़ रहा है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में स्थायी शांति स्थापित करने और वहां के सर्वांगीण विकास के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चाहे नई पहलों के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना हो, अत्याधुनिक शैक्षिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना होया नीतियों के लाभों के साथ गरीबों को सशक्त बनाना हो, मोदी सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ताकत से काम करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *