टिहरी: सम्मान के साथ मनाया गया 53 वां विजय दिवस, वीरगति को प्राप्त सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

  • अर्पित किए गए पुष्प चक्र और दी गई सलामी
  • 342 फील्ड रेजीमेंट के द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  • सिक्स ग्रेडेनियर बैंक की धुन के साथ किया गया शहीद सैनिकों को नमन
  • वीर मातायें और वीरांगनायें हुयी सम्मानित
  • जिला जिलाधिकारी टिहरी थे मुख्य अतिथि

रिपोर्ट @ सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’

Uttarakhand

नई टिहरी: शौर्य स्मारक बौराडी में 53वां विजय दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। सन 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों के सम्मान में हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता है। शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं तथा युद्ध, विभिन्न आपरेशन के दौरान शहीद सैनिकों की विधवा,माता या पिता को सम्मानित किया गया। ऑपरेशन मेघदूत में देश की सेवा में वीरगति के प्राप्त सैनिकों की पत्नी को भी सम्मानित किया गया।

प्रात: 10:00 बजे कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित टिहरी के आसन ग्रहण करते ही विधिवत कार्यक्रम आरंभ हुआ। 6,th ग्रेडेनियर रुद्रप्रयाग के बैंड की धुन तथा 342 फील्ड रेजीमेंट की टुकड़ी के द्वारा सलामी दी गई। वीरगति को प्राप्त सैनिकों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पित किए गए। पूर्णादेवी पत्नी शहीद सूरत सिंह, विमला देवी पत्नी शहीद अजय रौतेला, पार्वती देवी पत्नी शहीद विक्रमसिंह, रूपा देवी पत्नी शहीद गौतम लाल के अलावा किरण चौहान,शहीद के पिता राजेंद्र सिंह चौहान, कैप्टन लाल सिंह कैंतुरा,हवलदार इंद्र सिंह नेगी आदि को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया।

पूूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक इंद्र सिंह नेगी के द्वारा शौर्य स्मारक के सम्मुख टीनशेड का निर्माण करने के लिए जिलाधिकारी से गुजारिश की। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने सम्मान में अपने विचार रखे। जिलाधिकारी कार्यक्रम अध्यक्ष होने के नाते, सैनिकों के सम्मान और सुविधाओं के प्रति संवेदनशील हैं और यथाशीघ्र पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्धता दोहराई। यह अवसर पर एन टी एस पब्लिक स्कूल पैन्यूला तथा सरस्वती बा.वि.मं इं कालेज न्यू टिहरी की छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, जन प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र कुमार ने समस्त आए हुए वीर सैनिकों, वीरांगनाओं और उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर,सहायक अधिकारी कैप्टन डीएस बागड़ी, विनोद रतूड़ी, खेमसिंह चौहान, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, डा. प्रमोद उनियाल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, साहित्यकार सो.ला.सकलानी’निशांत’, प्रमुख मस्ता सिंह, नरेश हल्दियानी, दुर्गा सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन डा. सुशील कोटनाला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *