उदय शंकर भट्ट
सुप्रभातम्,
आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज शनिवार को भी प्रस्तुत कर रहा है आपके लिए पंचांग, जिसको देखकर आप बड़ी ही आसानी से पूरे दिन की प्लानिंग कर सधर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो।
आज का विचार
जीवन को दो तरीकों से सुखद बनाया जा सकता है। पहला यह है कि जो तुम्हें पसंद है उसे प्राप्त कर लो, दुसरा जो प्राप्त है उसे पसंद कर लो।
आज का भगवद् चिन्तन
भाग्य का निर्माण
मेहनत की अपेक्षा केवल किस्मत में ज्यादा विश्वास रखने से जीवन में कुछ श्रेष्ठ की प्राप्ति नहीं की जा सकती है।किसी महापुरुष ने कहा है कि किस्मत से मिलता अवश्य है लेकिन केवल उतना, मेहनत करने वाले जितना छोड़ देते हैं। किसी की शानदार कोठी देखकर कई लोग कह उठते हैं कि काश अपनी किस्मत भी ऐसी होती लेकिन वे लोग यह भूल जाते हैं कि ये शानदार कोठी, शानदार गाड़ी किसी को भी केवल किस्मत ने ही नहीं दी अपितु इसके पीछे उसकी कड़ी मेहनत भी रही है।
यद्यपि जीवन में किस्मत का भी अपना महत्व है। ये भी कहना उचित नहीं कि किस्मत का कोई स्थान ही नहीं,कोई महत्व ही नहीं। मेहनत करने के बाद किस्मत पर आश रखी जा सकती है लेकिन खाली किस्मत के भरोसे सफलता प्राप्त करने से बढ़कर कोई दूसरी नासमझी नहीं हो सकती है। जीवन में एक बात अवश्य याद रखना कि पुरुषार्थ ही श्रेष्ठ भाग्य का निर्माणकर्ता भी होता है।
आज का पंचांग
सूर्योदय: 07:04
सूर्यास्त: 18:07
तिथि: प्रतिपदा – 00:47, फरवरी 11 तक
नक्षत्र: धनिष्ठा – 20:34 तक
योग: वरीयान् – 14:54 तक
करण: किंस्तुघ्न – 14:38 तक
द्वितीय करण: बव – 00:47, फरवरी 11 तक
पक्ष: शुक्ल पक्ष
वार: शनिवार
अमान्त महीना: माघ
पूर्णिमान्त महीना: माघ
चन्द्र राशि: मकर – 10:02 तक
सूर्य राशि: मकर
शक सम्वत: 1945 शोभकृत्
विक्रम सम्वत: 2080 नल
प्राणियों में सद्भावना हो,
विश्व का कल्याण हो।
गौ माता की जय हो।