भाई कमलानंद
पूर्व सचिव भारत सरकार
मैं लगभग 50 साल पहले गाजीपुर का कलेक्टर था। यहां के लोगों से बड़ा प्रेम है। करीब सवा साल मुझे यहां पर लोगों की सेवा करने का मौका मिला। अब एक फिर से मुझे आज गाजीपुर पहुंचकर बड़ी प्रसन्नता हुई। यहां पर दो दिन की गोष्ठी की जा रही है। गोष्ठी में क्रेडिट डिपोजिट रेसियो, वनीकरण बढाना, ब्लाक में कैसे स्वरोजगार बढाया जाए, जैविक खेती बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर बातचीत की जा रही है। आज शाम को भी गोष्टी की गई और कल शनिवार को भी सुबह 11 बजे से 1 बजे तक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
जिस तरह से में वापस अपने पुराने कार्यक्षेत्र में जाकर लोगों से बातचीत और कुछ नया करने की सोच रहा हूँ। ठीक उसी प्रकार से मैं अन्य लोगों से भी अपील करता हूं कि रिटायरमेंट के बाद जहां से भी आपने नौकरी शुरू की थी, उस जनपद में जाकर देखिए की वहां पर विकास कार्य क्या हुए हैं और आगे क्या होना चाहिए। अपनी जड़ों से जुड़ने का प्रयास कीजिए।