हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले ही देशभर में सियासी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। तमाम राजनीतिक दलों ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट का जल्द से जल्द ऐलान हो सकता है। वहीं, सूत्रों की मानें तो उत्तराखण्ड में कुछ सांसदों के टिकट इस बार कट सकते हैं। उनकी जगह पर नए चेहरों को पार्टी जगह दे सकती है।
उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा सीट एक महत्वपूर्ण सीट है। पिछले दिनों पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को आवेदन पत्र सौंपकर टिहरी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की थी। पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी ने कहा कि वे बीजेपी स्थापना काल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। अगर पार्टी उन पर विश्वास कर टिकट देती है तो वह टिहरी लोकसभा की सीट जीत कर बीजेपी को देंगे। कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन किया जाना चाहिए और पिल्लर को नहीं भूलना चाहिए।
पूर्व मंत्री जोशी ने कहा कि वे राजपरिवार का बहुत सम्मान करते हैं। राजपरिवार को बहुत लंबे समय तक अवसर दिया गया है। कहा कि पार्टी नेतृत्व से अनुरोध है कि टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह को सम्मानजनक पद दिया जाना चाहिए। वर्तमान सांसद को किसी राज्य में राज्यपाल बनाकर सम्मान दिया जाना चाहिए। कहा कि जनता में इसका अच्छा संदेश जाएगा।
जनता में भारी उत्साह
पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी की दावेदारी करने से जनता में भारी उत्साह है। स्वच्छ छवि और अच्छी साख का फायदा भी उनको मिल सकता है। पिछले दिनों संसदीय क्षेत्र के सभी जनपदों में रायशुमारी में भी उनका नाम कार्यकर्ताओं की ओर से जोश खरोश के साथ रखे जाने की भी चर्चा है।
पार्लियामेंट्री बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में होगा मंथन
उत्तराखण्ड में बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारों की लिस्ट तैयार करने के लिए मंगलवार को मंथन करेगी। भाजपा मुख्यालय में स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसमें राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर विचार के बाद पैनल तैयार किया जाएगा। प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड लगाएगा। माना जा रहा है कि हर सीट पर कम से कम तीन नाम भेजे जाएंगे।