ऊंच-नीच का भेद मिटाने का दिया संदेश

ऊंच-नीच का भेद मिटाने का दिया संदेश

Uttarakhand

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के फतेहपुरवा गांव में ऊंच-नीच का भेद मिटाने का संदेश दिया गया। जहां विख्यात ज्योतिषाचार्य (सनातन ऋषि) डा मनोज गुप्ता ने बाल्मीकि समाज के घर पर भोजन कर ऊंच-नीच का भेद मिटाने की मिसाल पेश की।

डा मनोज गुप्ता ने कहा कि सारा विश्व एक परिवार है और हम सभी एक ही परमात्मा की संतान हैं। हम सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए। आज मानव जातियों और धर्म के नाम पर बंट गया है। वह नहीं समझ रहा है कि परमात्मा की भक्ति के अलावा संसार में मोक्ष प्राप्त करने का कोई और साधन नहीं है। सनातन धर्म बांटना नहीं, जोड़ना सीखाता है। लेकिन दुर्भाग्य से सनातन का मर्म समझे बिना आज का समाज जातीय संकीर्णताओं में बंटा हुआ है।

लाडेसर आश्रम चंबा की संचालिका मंजू शेखावत ने कहा कि मानव को समझना चाहिए कि जब हम सब एक ही परमात्मा की संतान है तो फिर आपस में इतना भेदभाव क्यों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *