हिमशिखर खबर ब्यूरो
बहराइच: विख्यात ज्योतिषाचार्य (सनातन ऋषि) डा मनोज गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के फतेहपुरवा गांव में वाल्मीकि समाज के घर पहुंचकर भोजन किया। उनके साथ आए लोगों ने भी जमीन पर बैठकर खाना खाया।
डा मनोज गुप्ता ने वाल्मीकि सजाज के लोगों के साथ बैठकर नमक रोटी खाई। इससे परिवार के लोगों में खुशी के आंसू छलक गए। सभी लोगों ने भाव विभोर होकर सनातन धर्म के जयकारे लगाए। ‘भोजन के बाद डा मनोज गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ फोटो खिचवाई। भोजन से पहले डा मनोज गुप्ता ने हरिजन बस्ती में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और असख्या दीप प्रज्जवलित किए, इससे क्षेत्र में दिवाली जैसा माहौल बन गया था। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। लाडेसर आश्रम चबा की संचालिका मंजू शेखावत ने बताया कि सनातन धर्म के गूढ रहस्यो की जानकारी देने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जिसके जरिए आमजन को सनातन की सच्चाई से अवगत कराया जाएगा।