नई सरकार आते ही FAIVM अपने उद्देश्य पर तेजी से काम करेगा: राजेश्वर पैन्यूली

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई दिल्ली: फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल नेशनल गवर्निंग बॉडी की मीटिंग 16-17 मार्च को सोनार बांग्ला होटल कोलाघाट कोलकाता में हुई, जिसमें पूरे देश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

FAIVM के पूरे भारत में नए संरचना के बड़ी योजना पर सहमति बनी और “Ease of doing Business” इनकम टैक्स में 43B (h) में हुए बदलाव से व्यापारियों की समस्या कैसे सरकार तक पहुंचाई जाए, आदि पर भी सहमति बनी। फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता CA राजेश्वर पैन्यूली ने कहा नई सरकार के आते ही FAIVM अपने उद्देश्य पर तेजी से काम करेगा।

इस मौके पर जयेंद्र तन्ना प्रेसिडेंट, आर के गौर जनरल सेक्रेटरी, सुशील पोद्दार सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, कृष्णा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, जितेंद्र शाह, सतीश चौहान राष्ट्रीय कामगार बोर्ड भारत सरकार के मेंबरऔर गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी, तमिल नाडू, आंध्र प्रदेश उत्तराखंड आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *