आज का पंचांग: 28 अप्रैल, जानिए देवर्षि नारद को क्यों आई हंसी?

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी है, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज गुरुवार का दिन है। आज 17 गते वैशाख है।

आज का पंचांग

रविवार, अप्रैल 28, 2024
सूर्योदय: 05:43
सूर्यास्त: 18:55
तिथि: चतुर्थी – 08:21 तक
नक्षत्र: मूल – 04:49, अप्रैल 29 तक
योग: शिव – 02:06, अप्रैल 29 तक
करण: बालव – 08:21 तक
द्वितीय करण: कौलव – 20:12 तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: रविवार
अमान्त महीना: चैत्र
पूर्णिमान्त महीना: वैशाख
चन्द्र राशि: धनु
सूर्य राशि: मेष
शक सम्वत: 1946 क्रोधी

कर्मों का फल

एक बार देवर्षि नारद अपने शिष्य तुम्बरू के साथ कहीं जा रहे थे । गर्मियों के दिन थे । एक प्याऊ से उन्होंने पानी पिया और पीपल के पेड़ की छाया में जा बैठे । इतने में एक कसाई वहाँ से पच्चीस-तीस बकरों को लेकर गुजरा। उसमें से एक बकरा एक दुकान पर चढ़कर मठ खाने लपक पड़ा । उस दुकान पर नाम लिखा था ‘शगाल चन्द सेठ ।’

दुकानदार का ध्यान जाते ही उसने बकरे के कान पकड़ कर दो- चार घूसे मार दिये । बकरा’ बैंऽऽऽ बैंऽऽऽ’ करने लगा। और उसके मुँह से सारे मठ गिर पड़े।

देवर्षि नारद ने जरा-सा ध्यान लगाकर देखा और जोर से हँस पड़े ।
तुम्बरू पूछने लगा : ‘‘गुरुजी, क्यों हँसे उस बकरे को जब घूसे पड़ रहे तब तो आप दु:खी हो गये थे किन्तु ध्यान करने बाद आप हँस पड़े। इसमें क्या रहस्य है?”

नारदजी ने कहा : ‘‘छोड़ो भी… यह तो सब कर्मों का फल है, छोड़ो।”

तुम्बरू : “नहीं, गुरुजी कृपा करके बताइये ।”

नारदजी कहते हैं: “इस दुकान पर जो नाम लिखा है ‘शगालचंद सेठ’ वह शगालचंद सेठ स्वयं बकरा होकर आया है। यह दुकानदार शगालचंद सेठ का ही पुत्र है। शगालचंद सेठ मरकर बकरा हुआ है और अपना पुराना संबंध समझकर दुकान पर मठ खाने गया । उसके बेटे ने ही उसको मारकर भगा दिया। मैंने देखा कि बीस बकरों में से कोई नहीं गया और यह क्यों गया कमबख्त इसलिये ध्यान करके देखा तो पता चला कि इसका पुराना संबंध था ।”

पुत्र ने तो बकरे के कान पकड़कर घैसे जमा दिये और कसाई को बकरा पकड़ाते हुए कहा “जब इस बकरे को तू हलाल करे तो मुण्डी मेरे को देना क्योंकि यह मेरे मठ खा गया है ।
जिस बेटे के लिए शगालचंद ने इतना कमाया था,वही बेटा मठ के चार दाने भी नहीं खाने देता और गलती से खा लिया है तो मुण्डी माँग रहा है बाप की ।

इसलिए कर्म की गति और मनुष्य के मोह पर मुझे हँसी आ रही है कि अपने-अपने कर्मों का फल तो प्रत्येक प्राणी को भुगतना ही पड़ता है और इस जन्म रिश्ते-नाते मृत्यु के साथ ही मिट जाते हैं,कोई काम नहीं आता।

कर्म बड़ा बलवान है !
समय इसकी पहचान है !
सबसे बड़ा इनका स्थान है,
इनसे बड़ा ना कोई इंसान है !
समय का पहिया जब चलता है,
ब्रम्हाण्ड सारा हिलता है !
अच्छा फल मिले उसे जो अच्छे कर्म करे,
बुरा कर्म करे जो मनुष्य हर पल मन में पाप भरे !
साधु संत भी अपना कर्म करे,
कठिन से कठिन तप वो कर धरे !
मनुष्य भी अपना कर्म करे,
मेहनत से वो अपना पेट भरे !
अपने कर्मों का फल सब झोली भरे,
समय सब कर्मों का भुगतान करे !
जो कोई समय पर कर्म न करे,
उसके सब सपने रहे धरे के धरे !
कृष्ण ने गीता में उपदेश यही दिया है,
जीता है उसने जग-जिसने अच्छा कर्म किया है !
- याशिता सूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *