आज का पंचांग: 7 मई, मंगलवार है हनुमान जी का दिन

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी है, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज मंगलवार का दिन है। आज 25 गते वैशाख है।

मंगलवार है हनुमान जी का दिन

सनातन धर्म में प्रत्येक दिन किसी-न-किसी देवी-देवता को समर्पित है। ठीक, वैसे ही मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है। हनुमान जी को संकटमोचक भी कहा जाता है। क्योंकि वह अपने भक्तों के सभी कष्ट हरते हैं।

मंगलवार के दिन क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा

मंगलवार के ही दिन बजरंगबली का जन्म हुआ था। इसी वजह से उनकी पूजा के लिए यह दिन समर्पित होता है। यही कारण है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत किया जाता है। इस दिन व्रत करने से जीवन के सभी प्रकार के कष्ट और संकट दूर होते हैं। वहीं मंगल ग्रह का संबंध भी हनुमान जी से माना गया है तो इस वजह से भी मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है।

इस दिन पूजा से क्या मिलते हैं लाभ

ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन कठोर नियमानुसार बजरंगबली की पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। और अपने भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं। इस दिन उपवास करने और सुंदरकांड का पाठ करने से मंगल के अशुभ प्रभाव भी दूर होते हैं।

आज का पंचांग

मंगलवार, मई 7, 2024
सूर्योदय: 05:35
सूर्यास्त: 19:00
तिथि: चतुर्दशी – 11:40 तक
नक्षत्र: अश्विनी – 15:32 तक
योग: आयुष्मान् – 20:59 तक
करण: शकुनि – 11:40 तक
द्वितीय करण: चतुष्पाद – 22:14 तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: मंगलवार
पूर्णिमान्त महीना: वैशाख
चन्द्र राशि: मेष
सूर्य राशि: मेष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *