पूर्व सचिव भारत सरकार भाई कमलानंद ने उत्तर प्रदेश वासियों से की यह अपील

भाई कमलानंद

Uttarakhand

पूर्व सचिव भारत सरकार


लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश सभी पार्टियों के लिए अहम राज्य है। यह सीटों की संख्या की दृष्टि से भी सबसे बड़ा है, क्योंकि यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं। मेरा सभी दोस्तों खासतौर पर उत्तर प्रदेश से जुड़े लोगों से खास बात कहनी है। क्योंकि मैंने यूपी में कई पदों पर दबंगई से नौकरी की है। हालांकि, आईएएस के नाते एक जिम्मेदारी के साथ काम भी किया है। मैं अभी 77 साल का हूं और यूरोप की यात्रा में आया हूं। यहां से मैं आपको अनुरोध के लिए कुछ बिंदुओं को साझा कर रहा हूं। दुनिया के हालत को देखकर नेतृत्वशाला या विकासशाला की अत्यंत जरूरत मालूम पड़‌ती है। आज लूटालूटी का माडल चल रहा है। यह बहुत ही खतरनाक है। मैं आबादी की समस्या, गुंडागर्दी के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। बता दूं कि यूपी में आजमगढ़ जिले में मैंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ड्राइवर और कंडक्टर से मार भी खाई है।

मेरा आपसे अनुरोध है कि मैंने विश्व का अध्ययन किया है। निष्कर्श यह निकला कि बीजेपी या मोदी सरकार का दोबारा से आना अत्यंत आवश्यक है। हां यह भी संभव है कि किसी क्षेत्र में पुराने एमपी ने जड़ से जुड़कर स्वावलंबन नीतियों में परिवर्तन अनुकूल वातावरण देने के लिए प्रयास नहीं किया हो। कई बार देखने में आता है कि जनप्रतिनिधि अपनी कामियों का ठिकरा स्थानीय प्रशासन पर फोड़ देते हैं। जो कि गलत बात है। हाल में सबसे अनुरोध करुंगा कि अब समय आ गया है कि हर व्यक्ति अपना अपना भविष्य बनाने के लिए अफसर, नेताओं से हटकर अनुकूल वातावरण मांगे। चुने हुए नेताओं की क्षमताओं का लाभ लेकर उनको जमीन पर उतारकर जड़ से जुड़कर काम करें। इसके लिए हमने सलाहकार सेवा शुरू की है। उत्तर प्रदेश के सभी साथियों से अनुरोध है कि आज के हालात में मोदी जी के हाथ मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। मोदी ने जो कहा था, वो पूरा किया। राम मंदिर बन चुका है। किसानों को सहायता मिल रही है और गरीबों को अनाज मिल रहा है। हमारे अभियान में रिटायर लोग जुडे हुए हैं। जो काम नेताओं ने नहीं किया है, वह काम हम शुरू करेंगे। इसके लिए मुझे पूरा विश्वास है कि आप मोदी जी का हाथ मजबूत करेंगे। हमारी टीम मैं से हटकर हम, हम से मिलकर सबकी तरफ और यहां से समग्रवाद की तरफ चल रही है।

इस पर आप कोई अपना सुझाव देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। मेरा व्हाट्सअप नंबर है 9373360006।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *