हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: टिहरी में लोकसभा चुनाव में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के दिन मंगलवार के लिए नई टिहरी शहर में स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। साथ ही सभी चौक चौराहों पर चाक चौकस व्यवस्था किया गया है। मतगणना में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के भीड़ के मद्देनजर नए रूट के साथ पार्किंग बनाये गए है।
4 जून मतगणना दिवस के दृष्टिगत प्रातः 6:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक न्यू टिहरी शहर मे यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।
चम्बा की तरफ से आने वाले और बौराड़ी की तरफ जाने वाले सभी वाहन हनुमान चौक से केंद्रीय विद्यालय कृष्णा चौक होकर बौराड़ी जायेंगे। बौराड़ी से चम्बा जाने वाले सभी वाहन कृष्णा चौक केंद्रीय विद्यालय होते हुए हनुमान चौक से चम्बा जायेंगे। जेल तिराहा बैरियर और JJ food बैरियर के बीच कोई भी वाहन नहीं आने दिया जायेगा
निम्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी – बस अड्डा पार्किंग, नगरपालिका पार्किंग, जिला चिकित्सालय पार्किंग।
पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि सहयोग करें।