अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 पॉजिटिव, आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम

हिमशिखर खबर इंटरनेशनल डेस्क

Uttarakhand

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बताया कि वे आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे।बाइडेन में कोविड के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया, “बाइडेन डेलवेयर लौट रहे हैं, जहां वह खुद को सेल्फ-आइसोलेट करेंगे और अपना काम करना जारी रखेंगे।” 81 वर्षीय जो बाइडेन बुधवार (17 जुलाई) को कोविड पॉजिटिव हुए हैं। इससे एक दिन पहले उन्होंने लास वेगस में नेशनल कंवेंशन में हिस्सा लिया था।

व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन में कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। उनकी श्वसन दर 16 पर सामान्य है, उनका तापमान 97.8  है और उनकी पल्स ऑक्सीमेट्री 97% पर सामान्य है। राष्ट्रपति को पैक्सलोविड की पहली खुराक मिल गई है। वह रेहोबोथ में अपने घर पर आइसोलेट रहेंगे। वहीं, राष्ट्रपति के चिकित्सक ने बाइडन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बाइडन को आज दोपहर को श्वसन संबंधी लक्षण दिखाई दिए। इसमें सामान्य अस्वस्थता के साथ राइनोरिया (बहती नाक) और खांसी के लक्षण दिख रहे थे।

उन्होंने कहा दिन में अपने कार्यक्रम के दौरान वह बेहतर महसूस नहीं कर रहे थे। इस दौरान उनका कोविड-19 के लिए  परीक्षण किया गया। जोकि सकारात्मक आया।

चुनाव प्रचार पर भी पड़ेगा असर
इन दिनों अमेरिका में चुनावी सरगर्मी तेज है। बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। ऐसे में उनका कोरोना संक्रमित पाए जाने से कहीं न कहीं चुनाव प्रचार पर भी असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *