आज का पंचांग: परिस्थितियों से लड़ो

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज भाद्रपद की 17 गते है।

आज का विचार

कर्तव्य ही ऐसा आदर्श है, जो कभी धोखा नहीं दे सकता, और धैर्य एक ऐसा कड़वा पौधा है, जिस पर फल हमेशा मीठे आते हैं।

बहस करना मूर्खता की निशानी

बहस करना बुद्धिमानी से अधिक मूर्खता की निशानी है। यह ऐसी वैचारिक क्रिया है कि बुद्धिमान से बुद्धिमान व्यक्ति भी थोड़ी देर में धैर्य खो बैठता है और मूर्खता के पथ पर चल पड़ता है। ठोस परिणाम बहस से नहीं, विचार-विमर्श से निकला करते हैं और जब विचार-विमर्श में दोनों पक्ष अहंकार में डूब जाएं, पूर्वग्रह से ग्रसित हों, क्रोधी हों और वाणी से हलके हों, तो इसे बहस में तब्दील होने में समय नहीं लगता है।

यदि आप कभी बहस में पड़ें तो तुरंत अपने अहंकार को टटोलें। देखना मूर्खता की ओर कितना बढ़ रहे हैं। अपने को सही साबित करने की कोशिश न करें तो आप बहस के थपेड़े से बाहर आ जाएंगे। बहस अंतर्ज्ञान को शून्य कर देती है।

ये आपकी उस ऊर्जा को पी जाती है, जो निर्णय लेने में काम आती है। फिर भी आज के दौर में बहस करना पड़ सकती है, तो पूरी विनम्रता से करें, एक-एक शब्द संतुलित होने के साथ मीठा हो। और बहस में कितनी देर रुकना है, ये समयसीमा तय करके उतरें। समयसीमा पूरी होते ही बाहर निकल आएं। फिर ये न सोचें, कोई क्या सोचेगा।

 आज का भगवद् चिन्तन

 परिस्थितियों से लड़ो

विपरीत परिस्थितियों से लड़े बिना जीवन में श्रेष्ठत्व की प्राप्ति कभी संभव नहीं हो सकती है। जो बीज जमीन के अंदर दबना नहीं जानता वह कभी भी विशाल वृक्ष नहीं बन पाता है। कई प्रहार सहने के बाद पत्थर के भीतर छिपा हुआ ईश्वर का रूप प्रगट होता है। स्वामी विवेकानन्द कहा करते थे कि महान त्याग के बिना महान लक्ष्य को पाना संभव ही नहीं।

यदि आपके जीवन का लक्ष्य महान है तो यह बात भूल जाओ कि बिना उचित त्याग और समर्पण के आप उसे प्राप्त कर लेंगे। जिस प्रकार आप किसी वस्तु को लेने बाजार जाते हो तो उसका एक उचित मूल्य अदा करने पर ही उसे प्राप्त कर सकते हो। इसी प्रकार जीवन में भी हम जो प्राप्त करते हैं सबका कुछ ना कुछ मूल्य अवश्य चुकाना ही पड़ता है। बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपका त्याग भी उतना ही बड़ा होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *