श्री गोलज्यू संदेश यात्रा का टिहरी में किया जाएगा भव्य स्वागत

हिमशिखर खबर 

Uttarakhand

नई टिहरी: अपनी धरोहर के सौजन्य से 8 नवंबर 2024 और 9 नवंबर 2024 को टिहरी जनपद में आने वाली श्री गोलज्यू संदेश यात्रा के संबंध में सर्वजन हिताय संस्था कार्यालय चंबा में बैठक रखी गई। जिसमें अपनी धरोहर के पूर्व संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखीराम जोशी, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष तिलक राम चमोली, समाजसेवी डॉक्टर प्रमोद उनियाल, प्रमुख व्यवसायी एवं निवर्तमान सभासद नगर पालिका चंबा विक्रम चौहान, सर्वजन हिताय संस्था की कोषाध्यक्ष, ग्राम प्रधान धारकोट, अपनी धरोहर संस्था की प्रदेश सह- संयोजिका निवेदिता परमार के साथ अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद हैं।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टिहरी जनपद की ओर से श्री गोलज्यू संदेश यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। अपनी धरोहर संस्था ने टिहरी जनपद क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि विश्व प्रसिद्ध न्याय के देवता श्री गोलज्यू देवता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करें।

अपनी धरोहर संस्था की प्रदेश सह- संयोजिका निवेदिता परमार ने बताया कि यह श्री गोलज्यू संदेश यात्रा गोलज्यू देवता के मूल स्थान चंपावत से टनकपुर, खटीमा, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए 8 नवंबर 2024 को टिहरी जनपद में प्रवेश करेगी और टिहरी जनपद में धन सिंह रथी देवता अलेरू 8 नवंबर प्रातः 9:30 बजे से ग्राम पंचायत धारकोट 8 नवंबर प्रातः 10:30 बजे से डडुर बगासु महादेव मंदिर 8 नवंबर प्रातः 11:30 बजे से चंबा दुर्गा माता मंदिर 8 नवंबर दोपहर 1:00
से नरसिंह मंदिर कटकोड़ फ़कोट 8 नवंबर दोपहर 3:30 बजे
से भुवनेश्वरी मंदिर 8 नवंबर शाम 5:30 बजे से बेरनी नागराजा मंदिर 8 नवंबर शाम 6:30 बजे से घंटाकरण मंदिर गजा 9 नवंबर प्रातः 7:30 बजे से नरसिंह मंदिर पोखरी 9 नवंबर प्रातः 8:30 बजे से नरसिंह मंदिर कांडी 9 नवंबर प्रातः 9:45 बजे के बाद रघुनाथ मंदिर गंगा का उदगम देवप्रयाग से यह यात्रा पौड़ी जिले में प्रवेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *