श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा 29 नवम्बर से

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की आधारभूत पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की विषम सेमेस्टरों की परीक्षाएं दिनांक 29 नवम्बर से प्रारम्भ होने जा रही हैं।

Uttarakhand

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सी0एस0 नेगी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र को नियन्त्रित करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित शैक्षणिक कलैण्डर के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 नवम्बर, 2024 से आयोजित की जा रही हैं। आगामी परीक्षा की जानकारी देते हुए प्रो0 नेगी ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.sdsuv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है, जहां छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, साथ ही परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने हेतु उडनदस्तों का दल बनाया गया है। प्रो0 नेगी ने कहा कि परीक्षाओं को नकलविहीन एवं पारदर्शी बनाना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *