नगर निकायों में आरक्षण तय होते ही राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 25 जनवरी को मतगणना होगी। 27 दिसंबर को नामांकन के साथ निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।
श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में आरक्षण में बदलाव किया गया है। हल्द्वानी नगर निगम में महापौर सीट सामान्य, अल्मोड़ा नगर निगम में ओबीसी और श्रीनगर में महापौर सीट महिला आरक्षित कर दी गई है।