नई टिहरी : नगर पालिका टिहरी के भाजपा प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी और वार्ड सभासदों के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी की जनता से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की मांग की। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप टिहरी नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष और बोर्ड बना दीजिए, यहां के विकास की गारंटी उनकी है।
https://x.com/pushkardhami/status/1880144266552639758
शुक्रवार को गणेश चौक बौराड़ी में आयोजित जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी पर्यटन का डेस्टिनशन बनने की ओर अग्रसर है। 1300 करोड़ के टिहरी लेक प्रोजेक्ट से यहां की स्थितियां बदल जाएंगी। टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार। कहा कि टिहरी का दुर्भाग्य रहा है कि जिस दल की सरकार रहती है, उसका नगर पालिकाध्यक्ष नहीं रहता। जिस कारण विकास कार्य ठप हो जाते हैं। सीएम ने कहा कि बीते पांच सालों में टिहरी के पालिका बोर्ड का आकलन कर जनता फैसला करे। भाजपा का अध्यक्ष बना तो एक्ट्रा स्पेश, आंतरिक सड़कें, वृहद ऑडिटोरियम, कोटी कालोनी से नई टिहरी तक रोपवे, पार्किंग, मनोरंजन पार्क जैसी समस्याएं हल की जाएंगी।
इस मोके पर विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, प्रभारी रमेश चौहान, जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण, पूर्व मंत्री दिनेश धनै, पूर्व विधायक विजय पंवार, डॉ. धन सिंह नेगी, उदय रावत, परमवीर पंवार, डीडी बेलवाल, डॉ. जेपी बहुगुणा, गोपीराम चमोली, जोत सिंह बिष्ट, रामलाल नौटियाल, विजय कठैत, प्रताप पंवार, खेमराज रावत, मानवेंद्र रावत आदि मौजूद थे।