ग्राम हडम तल्ला में भगवान नागराजा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। ढोल नगाड़ों से कलश यात्रा के साथ स्वागत किया गया।
भगवान नागराजा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन के साथ मन्दिर में स्थापित की गई। भण्डारे का आयोजन किया गया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान अनीता कोठारी का कहना है यह आयोजन दिव्य और भव्य रहा। ग्राम हडम तल्ला के ईश्वरी दत्त कोठारी रविंद्र कोठारी का कहना है आयोजन सभी ग्रामवासियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर वाचस्पति कोठारी, देवी प्रसाद थे।