नई टिहरी : लोक कल्याण सेवा समिति रानीचौरी की ओर से गेंवली में चार माह का निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है। इसमें ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार से जोडने के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से लोक कल्याण सेवा समिति जाखणीधार के गेंवली गांव में ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को स्वावलंबी बनाने के लिए चार माह का निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। समिति के सुशील कुमार बहुगुणा ने बताया कि दो माह का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है. प्रशिक्षण-केंद्र पर ग्राम भटकंडा, नवाकोट, जाखणीधार, गेवली, खांदी, छेती. अखोरी सैन, कोट, पालकोट, डांगी, कोटी खास, रगड़ा पीपोला, मंदार, झेलम, रतौली की महिलाएं एवं युवतियां प्रशिक्षण ले रही हैं. कुल 35 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रही हैं. प्रशिक्षणार्थियों को कटिंग करना, नाप लेना, तुलपाई करना फॉल और पीको सिखाया जा रहा है. सभी प्रशिक्षणार्थीयों के द्वारा ठीक से प्रशिक्षण लिया जा रहा है.