नई दिल्ली : दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा को रुझानों में बहुमत मिल गया है। जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल को भी हार मिली है। सीएम आतिशी जीत गई हैं। कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है। कभी भाजपा तो कभी आप बढ़त बना रही है। इस बीच, केजरीवाल को हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच स्पीच देंगे।
दिल्ली चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। इसके साथ ही दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिलने का रास्ता साफ हो रहा है। इस बीच सीएम पद की दावेदारी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दिल्ली में सीएम पद के दावेदारों में प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, मोहन सिंह बिष्ट के नाम सबसे आगे चल रहा है।
हम 27 साल के वनवास के बाद वापस आ रहे हैं…’
राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि “मैं राजौरी गार्डन और दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे 17,500 वोटों से जीत दिलाई। यह ऐतिहासिक जीत है, इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है… आम आदमी पार्टी एक आपदा बन गई थी, लोगों को आज आपदा से छुटकारा मिल गया है… हम 27 साल के वनवास के बाद वापस आ रहे हैं…”
दिल्ली विधानसभा चुनाव- इंटरेस्टिंग फैक्ट्स