नई टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ, एसडीएमएफ/जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास संबंधी बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ, एसडीएमएफ/जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत वर्ष 2021-22, 2022-23 2023-24, 2024-25 में स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी का बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कतिपय विभागों द्वारा एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ और जिला खनिज के तहत किये गये कार्यों के आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्हांेने कहा कि जिन योजनाओं में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष कार्य हो चुके हैं, उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र, थर्ड पार्टी जांच आख्या और जीओ टैग फोटोग्राफ्स् तत्काल उपलब्ध कराने तथा शेष कार्यों में प्रगति लाते हुए गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पुलिया निर्माण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने तथा सीडीओ को सभी पुलियाओं की मॉनिटरिंग करवाने को कहा। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि थत्यूड़ को रगड़गांव में दो ट्रॉलियों हेतु इस्टीमेट बनाकर भेजने तथा अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्रनगर को खनिज न्यास के तहत जिन योजनाओं पर चार साल से कार्य नहीं हुआ उनकी धनराशि वापस करने को कहा गया।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पाण्डेय, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, डीडीओ मो. असलम, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, डीपीओ संजय गौरव, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित लोनिवि, पेयजल, सिंचाई, लघु सिंचाई के अधिशासी अभियन्ता एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।