आज का पंचांग : संतोषी बनें, सुखी रहें

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज 23 फरवरी को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और रविवार है। रविवार के दिन गरीब लोगों में श्रद्धा अनुसार चावल, दूध और गुड़ आदि चीजों का दान करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं ।

आज का चिंतन

जो अपने हालत देखकर मोटिवेट नहीं हो पाता उसे कोई मोटिवेट नहीं कर सकता। हालात कितने भी खराब क्यों न हो मौत आने तक जीना ही पड़ता है इसकी का नाम जिंदादिली है।

Uttarakhand

आज का भगवद् चिन्तन

संतोषी बनें, सुखी रहें

असंतोषी व्यक्ति को जीवन में कभी सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती है। हमारा सुख इस बात पर निर्भर नहीं करता कि हम कितने धनवान हैं अपितु इस बात पर निर्भर करता है कि हम कितने धैर्यवान हैं। सुख अथवा प्रसन्नता किसी व्यक्ति की स्वयं की मानसिकता पर निर्भर करता है। सुख का अर्थ कुछ पा लेना नहीं अपितु जो है उसमें संतोष कर लेना है।

Uttarakhand

जीवन में सुख तब नहीं आता जब हम कुछ पा लेते हैं अपितु तब आता है, जब सुख पाने का भाव हमारे भीतर से चला जाता है।
सोने के महल में भी आदमी दुःखी रह सकता है यदि पाने की इच्छा समाप्त न हुई हो और झोपड़ी में भी आदमी परम सुखी हो सकता है यदि ज्यादा पाने की लालसा मिट गई हो। सुख बाहर की नहीं,भीतर की संपदा है व यह संपदा धन से नहीं धैर्य से प्राप्त होती है।

सूर्योदय और चंद्रोदय
सूर्योदय 🌅06:26 पूर्वाह्न ☀️
सूर्यास्त 🌇05:57 अपराह्न 🌙
चंद्रोदय 🌕03:36 पूर्वाह्न, 24 फ़रवरी 🌙
चंद्रास्त 🌑01:05 अपराह्न 🌙
कैलेंडर 🗓️
तिथिदशमी 🌑 🌛दोपहर 01:55 बजे तक
नक्षत्र🌠 से 06:43 PM तक
योगवज्र 🧘‍♀️ सुबह 11:19 बजे तक 💫
करणविष्टि 🕰️ 01:55 PM तक💫
काम करने के दिनरविवाड़ा ☀️
पक्षकृष्ण पक्ष 🌑 🌛
चन्द्र मास, संवत और बृहस्पति संवत्सर 📆
विक्रम संवत2081 पिंगला 💫
संवत्सरपिंगला 02:14 PM, अप्रैल 29, 2024 तक 💫
शक संवत1946 क्रोध 💫
गुजराती संवत2081 नाला 💫
चन्द्रमासाफाल्गुन – पूर्णिमांत 💫
दायाँ/गेट12 💫
मघा – अमंता 💫
राशि एवं नक्षत्र ♓️ 🌟
चंद्र राशि 🌑धनु 🏹
नक्षत्र पद🌠 से 12:31 PM तक 🌠
सूर्य राशि 🌞कुंभ ♒
सूर्य नक्षत्रशतभिषा 🌠
सूर्य पदशतभिषा
Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *