केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। इस वर्ष बाबा केदार के कपाट दो मई को खोले जाएंगे। इसको लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। शुभ मुहुर्त में कपाट को खोला जाएगा। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर कपाट खोले जाने की तिथि घोषित की गई।
रुद्रप्रयाग: ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धामके कपाट खुलने की शुभ तिथि घोषित कर दी गई है। इस साल 2 मई को प्रातः 7 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना के उपरांत बाबा केदार के दर्शन, शिव भक्तों के लिए सुलभहो जायेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे खोले जाने की घोषणा पूर्व में हो चुकी है। चार धाम यात्रा के लिए राज्यसरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
इस साल 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा
इस बार उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से होगी। सबसे पहले अक्षय तृतीया पर मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। उसके बाद 2 मई केदारनाथ धाम के पाठ खुलेंगे। 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालु के लिए खोले जाएंगे।
चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान होने के बाद सरकार ने यात्राओं की तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी हैं। सारी व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जा रहा है। तो वहीं यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।