नई टिहरी : कुंजनी पटटी के मुख्य बाजार खाड़ी में शाहिद रविंद्र रावत शहीद अजय रौतेला द्वार में एम्स ऋषिकेश की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एम्स के चिकित्सको ने 200 से ज्यादा लोगों का चेकअप किया. साथ ही ब्लड जांच निशुल्क दवाई वितरण की गई.
कार्यक्रम आयोजक हरीश भंडारी ने कहा की उनकी पूरी टीम इस काम को काफी समय से कर रही है. अभी ये कार्य शहरों के स्कूलों और ग्रामीण दूर दराज इलाकों में करते आ रहे थे लेकिन अब उनकी टीम प्रत्येक पट्टी और फिर प्रत्येक गांव तक पहुंचने का प्रयास करेगी. जिसकी शुरुआत गृह क्षेत्र खाड़ी कुंजनि पट्टी से कर दी है. कहा कि यह कार्य निरंतर चलता रहेगा. इस दौरान प्रबुद्ध समाज के लिए अग्रिम भूमिका निभाने वाले लोगों का भरपूर सहयोग मिला. जिसमें शीशपाल सजवान, बिशन सिंह भंडारी, शिवराज सिंह मियां, अनिल भंडारी, सुरजीत रौतेला, संदीप और क्षेत्र के लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ. उसके लिए उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया.