उत्तराखंड की सियासत से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है। धामी सरकार में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने यमुना कॉलोनी सरकारी आवास पर इस्तीफा देने का ऐलान किया। जिसके तुरंत बाद प्रेम चंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंप दिया है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड निर्माण में हुए आंदोलन को लेकर बात रखी। कहा कि मेरी इच्छा है कि हमारा प्रदेश आगे बढ़े। इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल भावुक हो गए और रोने लगे। प्रेमचंद अग्रवाल ने रोते-रोते कहा कि वह आज अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वातावरण बनाया गया। आज साबित करना पड़ रहा है कि उत्तराखंड के लिए योगदान दिया। राज्य आंदोलन में लाठियां खाईं। ऐसे व्यक्ति को टारगेट बनाया जा रहा है। आहत हूं, ऐसे में मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है।
इसके बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रेम चंद अग्रवाल ने आनन-फानन में प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई थी। बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र में इनकी एक विवादित टिप्पणी के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध हुआ था।