आज का पंचांग : मनोबल बनाये रखें

पंडित उदय शंकर भट्ट

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है।

वैदिक ज्योतिष में किसी भी ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए दान, रत्न और मंत्र का जिक्र मिलता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं दान के बारे में। आपको बता दें कि हर ग्रह से संबंधित दान की वस्तुएं अलग- अलग होती हैं। यहां हम बात करने जा रहे हैं मंगलवार बार के दिन कौन सी वस्तुओं का दान करनी चाहिए। मंंगलवार का दिन भगवान बजरंगबली और मंगल ग्रह को समर्पित माना गया है। मतलब इस दिन दान और पूजा करने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन कौन सी वस्तुएं दान करनी चाहिए…

हनुमान जी को लड्डू अधिक प्रिय है। मंगलवार के दिन प्रभु की पूजा करें और उन्हें लड्डू का भोग लगाएं। इसके बाद लोगों में प्रसाद का वितरण करें। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो भोग में लड्डू शामिल करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और इनकम में वृद्धि होती है।


इसके अलावा मंगलवार को मसूर की दाल का दान करें। ऐसा माना जाता है कि मसूर की दाल का दान करने से मांगलिक दोष से दूर होता है और विवाह में आ रही रुकावट दूर होती है।

आर्थिक तंगी को खत्म करने के लिए मंगलवार के दिन दलिया का दान करना कल्याणकारी माना जाता है। इससे सदैव तिजोरी भरी रहती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन नारियल का दान करना उत्तम माना जाता है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्या से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा गुड़ का दान करना शुभ माना जाता है। मंगलवार के दिन घी का दान करें। इस दान से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से घर में सुख और समृद्धि आती है।

आज का विचार

बेहतरीन दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है। मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद भाग्य के दरवाजो को खोल देती है.!!

आज का भगवद् चिन्तन

मनोबल बनाये रखें

जिसका मन हार जाता है फिर दुनिया की कोई शक्ति उसे नहीं जिता सकती। मन के हार जाने का अर्थ परिस्थितियों के आगे समर्पण कर देना है। मन के हार जाने का अर्थ युद्ध से पहले ही लड़े बिना अपनी पराजय को स्वीकार कर लेना है। जीवन के समर में मन के हारे हार है और मन के जीते ही जीत है। मन से कभी भी हार मत मानना, नहीं तो आसान सा जीवन भी कठिन हो जाएगा।

कुछ न होते हुए भी जिसके पास मनोबल है, वह आज नहीं तो कल लेकिन एक दिन अवश्य विजयी होगा। किसी भी मनुष्य की वास्तविक शक्ति और सामर्थ्य तो उसका स्वयं का मनोबल ही है। जीवन का युद्ध अस्त्र-शस्त्र के बल पर नहीं अपितु मनोबल के बल पर जीता जाता है। जिसके पास मनोबल है, उसकी विजय भी निश्चित है।

सूर्योदय और चंद्रोदय

सूर्योदय06:04 पूर्वाह्न
सूर्यास्त06:08 अपराह्न
चंद्रोदय09:42 अपराह्न
चंद्रास्त08:02 पूर्वाह्न

कैलेंडर

तिथिचतुर्थी 🌕 रात्रि 10:09 बजे तक
नक्षत्रस्वाति ✨ 05:52 PM तक
योगव्याघात 🌪️ 04:44 PM तक
करणबावा 🧭 08:51 AM तक
काम करने के दिनमंगलावाड़ा 🪐
पक्षकृष्ण पक्ष 🌑

चन्द्र मास, संवत और बृहस्पति संवत्सर

विक्रम संवत2081 पिंगला 🪐
संवत्सरपिंगला🪐 02:14 PM, अप्रैल 29, 2024 तक
शक संवत1946 क्रोध 👿
गुजराती संवत2081 नाला 🪐
चन्द्रमासाचैत्र – पूर्णिमांत 🌕

राशि और नक्षत्र

राशितुला ♎️
नक्षत्र पदस्वाति ✨ 11:06 AM तक
सूर्य राशिमीना ♓️
सूर्य नक्षत्रउत्तरा भाद्रपद ✨
सूर्य पदउत्तरा भाद्रपद ✨

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *