ज्योतिर्मठ : परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ आज वैशाख कृष्ण त्रयोदशी तदनुसार 26 अप्रैल 2025 को को सायं 5 बजे अपने छह दिवसीय ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम, हिमालय प्रवास पर पधार रहे हैं। स्वामी प्रत्यक्चैतन्यमुकुन्दानन्द और गिरिविष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी ने बताया कि 26 अप्रैल से 1 मई 2025 तक प्रतिदिन सायं 4:30 बजे से 6:30 बजे तक सत्संग होगा । कहा कि सभी ज्योतिर्मठ के सौभाग्यशाली भक्तजन सादर आमन्त्रित हैं।