आज का पंचांग: स्वयं ही चलना होगा

पंडित उदय शंकर भट्ट

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है।

आज का भगवद् चिंतन

स्वयं ही चलना होगा

स्वयं के पुरुषार्थ के बिना जीवन में उन्नति एवं उत्थान के द्वार भी स्वतः बंद हो जाते हैं। दूसरे आपको केवल सलाह दे सकते हैं लेकिन उस पर चलना आपके स्वयं के हाथों में ही है। केवल आप ही इस दुनिया में स्वयं अपनी तकदीर बदल सकते हैं। केवल आप ही स्वयं के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं एवं केवल आप ही स्वयं अपने जीवन को सुखी और आनंदमय बना सकते हैं।

आपकी किसी भी समस्या का श्रेष्ठ हल आपके सिवा किसी और के पास नहीं हो सकता है। केवल आप स्वयं ही अपनी प्रत्येक समस्या का हल ढूँढ सकते हैं एवं अपने जीवन को एक आदर्श जीवन बना सकते हैं। गहराई से मनोमंथन करने पर आप पाओगे कि आपके सिवा कोई और नहीं जो आपके जीवन को सुखमय एवं आनंदमय बना सकता है क्योंकि दूसरे केवल मार्ग दिखा पायेंगे, चलना स्वयं को ही पड़ेगा।

आज का विचार

किसी का किया हुआ अहसान कभी भूलो मत और अपना किया हुआ अहसान कभी याद मत करो। आज से हम हमेशा अपने मददगार के प्रति आभारी रहें और दूसरों से आभार की उम्मीद न करें

बाल समय रवि भक्षि लियो तब,
तिनहुं लोक भयो अंधियारो ।
ताहि सो त्रास भयो जग मे ,
यह संकट काहु से जात न टारो॥
देवन आनि करी विनती तब ,
छाड़ि दियो रवि कष्ट निवारो
को नहिं जानत है जग में कपि,
संकट मोचन नाम तिहारो ॥

अर्थात- हे बजरंगबलि हनुमान जी ! बचपन मे आपने सूर्य को लाल फल समझकर निगल लिया था, जिससे तीनों लोकों में अंधेरा हो गया था। इससे सारे संसार में घोर विपत्ति छा गई थी । लेकिन इस संकट को कोई भी दूर न कर सका। जब सभी देवताओं ने आकर आपसे विनती की तब आपने सूर्य को अपने मुंह से बाहर निकाला और इस प्रकार सारे संसार का कष्ट दूर हुआ। हे वानर-रूपी हनुमान जी, इस संसार मे ऐसा कौन है जो यह नहीं जानता है की आप हीं को सभी संकटों का नाश करने वाला कहा जाता है।

  1. विक्रम संवत – 2082, कालयुक्त
  2. शक सम्वत – 1947, विश्वावसु
  3. पूर्णिमांत – ज्येष्ठ
  4. अमांत – बैशाख

तिथि

  1. कृष्ण पक्ष सप्तमी   – May 19 06:11 AM – May 20 05:52 AM
  2. कृष्ण पक्ष अष्टमी [ क्षय तिथि ]  – May 20 05:52 AM – May 21 04:55 AM
  3. कृष्ण पक्ष नवमी   – May 21 04:55 AM – May 22 03:22 AM

नक्षत्र

  1. धनिष्ठा – May 19 07:29 PM – May 20 07:32 PM
  2. शतभिषा – May 20 07:32 PM – May 21 06:58 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *