थत्यूड़ में बिलौन्दी पुल के पास कार खाई में गिरी, पांच घायल

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: थाना-थत्यूड़ के अंतर्गत बिलौन्दी पुल के पास एक कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस तथा निजी वाहन से सीएचसी थत्यूड में प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया गया। गंभीर घायलों को हायर सेंटर देहरादून रवाना किया गया।

गुरुवार को थाना-थत्यूड़ के अंतर्गत बिलौन्दी पुल के पास एक कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई। सूचना पर थाना थत्यूड से थानाध्यक्ष मय फोर्स आपदा उपकरण के घटनास्थल बिलौन्दी पुल से आगे ग्राम थान तिराहे के पास पहुंचे। सड़क से लगभग 30-35 मीटर नीचे खाई में एक कार एक्सयूवी 300 रजिस्ट्रेशन नंबर CH 01 CM 5211 गिरी। कार में कुल पांच व्यक्ति सवार थे। घायलों को 108 एंबुलेंस तथा निजी वाहन से सीएचसी थत्यूड में प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया गया। गंभीर घायलों को हायर सेंटर देहरादून रवाना किया गया।

Uttarakhand

Uttarakhand

नाम पता घायल
1- रोशन जगूड़ी पुत्र कुला चंद निवासी ग्राम जगडगांव चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष (ड्राइवर) (रैफर)
2-सुमन थपलियाल पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम पोखरी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 35 वर्ष (रैफर)
3-शुभम पुत्र प्रकाश चंद निवासी ग्राम मयाली जिला रुद्रप्रयाग उम्र 25 वर्ष
4-अनीता देवी पुत्र बुद्धि राम निवासी कंडीसौड थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 50 वर्ष (गंभीर घायल) (रैफर )
5-शिक्षा पुत्री वाणी भूषण अवस्थी निवासी पुजार गांव जिला उत्तरकाशी उम्र 18 वर्ष

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *