मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फ्रंटलाइन वारियर को आयुष रक्षा किट बांटा

Uttarakhand

हिमशिखर ब्यूरो
देहरादून

कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और उपचार के लिए राज्य सरकार फ्रंटलाइन कोरोना वारियर को आयुष रक्षा किट उपलब्ध करा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फ्रंटलाइन कोरोना वारियर सुरक्षाकर्मियों और अन्य स्टाफ को आयुष रक्षा किट वितरित की। इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

Uttarakhand

राज्य में  कोविड-19 से सुरक्षा हेतु आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर आयुष काढ़ा, अश्वगंधा टेबलेट एवं गिलोय घनवटी पूरे राज्य में तीसरी लहर से बचाव के आयुष विभाग की ओर से दिया जा रहा है।

Uttarakhand

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के आयुर्वेदिक फिजिशियन डाॅक्टर जे.एन. नौटियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं उपचार के लिए आयुष रक्षा किट संक्रमण की रोकथाम में अहम भूमिका निभा रहा है। कहा कि आयुष रक्षा किट रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित होती हे। हम सभी को सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों को पालन कर संक्रमण को रोकने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक प्रकार से करना होगा। तभी संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *