हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: स्वामी रामतीर्थ परिसर छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने कब्जा जमाया है। अध्यक्ष, सचिव सहित सभी पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने विजय हासिल की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विजेता प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
स्वामी रामतीर्थ परिसर में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक छात्र छात्राओं ने मतदान किया। जिसमें कुल 1182 मतदाताओं में से 824 ने मतदान में भाग लिया। अध्यक्ष पद पर अंशुल भंडारी ने 584 मत हासिल कर जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर कृष्णा नेगी को 233 वोट मिले। सचिव पद पर नम्रता को 576 तथा कपेश्वर मिश्रा को 178 मिले। उपाध्यक्ष पद पर वैभव कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। सहसचिव पद पर अजय बेलवाल 460 तथा अजय कुमार को 263 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर अनुराग मखलोगा को 433 और कार्तिक को 345 मत प्राप्त हुए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए पंकज तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए मोहित, सत्येंद्र, गौरव, नरेंद्र तथा छात्र प्रतिनिधि के पद पर कपेश्वरी निर्वाचित हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर डीके शर्मा ने विजेताओं को शपथ दिलाई। परिसर निदेशक प्रो एए बौडाई ने छात्र संघ चुनाव शांति पूर्ण संपन्न करने हेतु निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर डीके शर्मा डॉक्टर केसी पेटवाल, डॉक्टर रविंद्र सिंह का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। विजयी प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया।