हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने विवि मुख्यालय बादशाहीथौल में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जल्द ही विवि और ऋषिकेश कैंपस के लिए अध्यापकों और कार्मिकों के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। विवि का फोकस रिसर्च, एनालेसिस पर रहेगा। एकेडमिक कैलेंडर जारी कर एडमिशन से डिग्री तक की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा। इसके लिए कंप्यूटराइज्ड सिस्टम और एप को यूजर फ्रेंडली बनाने के भी निर्देश दिए।
सोमवार को अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से मुखाबित होते हुए श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. जोशी ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। कहा कि कैंपस सहित संबद्ध कॉलेजों में रिसर्च पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। रिचर्स का पेटेंट करवाकर उसे इंडस्ट्रीज को ट्रांसफर करने काम करेंगे। ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों, संस्थानों और औद्योगिक इकाई से अधिकाधिक एमओयू किया जाएगा ताकि छात्रों को स्वरोजगार के अवसर मिले। कहा कि यदि विवि में रिचर्स होगी तो तभी नैक, एनआरएफएफ आदि की ग्रेडिंग मिलेगी। स्पष्ट किया कि समर्थ पोर्टल से ही इस बार एडमिशन कराए जाएंगे। 10 जुलाई से हर हाल में इस शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। 30 दिन में पहली परीक्षा, अगले तीस दिन में दूसरी और पाठ्यक्रम पूरा होते ही 30 दिन के भीतर परीक्षा और परिणाम घोषित किए जाएंगे। पुराना सत्र जो थोड़ा विलंब चल रहा है, उसे भी नियंत्रित करने का प्रयास रहेगा। कहा कि सभी पदों की विज्ञप्ति भी समर्थ पोर्टल से की जाएगी ताकि बेहतर कार्मिक मिल सके। श्रीदेव सुमन के गांव जौल में लगातार कार्यक्रम भी करेंगे। वीसी ने कहा एनईपी में स्किल डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी गई। विवि भी इस ओर विशेष ध्यान देगा। नियमित तौर पर सेमिनार कराए जाएंगे। इस मौके पर कुलसचिव केआर भट्ट, परीक्षा नियंत्रक बीपी श्रीवास्तव, सहायक परीक्षा नियंत्रक डा. हेमंत बिष्ट, बीएल आर्य, डा. चतर सिंह नेगी मौजूद रहे।