कार्रवाही: दहेज के लिए बहु को प्रताड़ित एवं हिंसा के आरोप में सास व ननद के बाद ससुर को भी टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई टिहरी। दहेज के लिए प्रीति का शारीरिक और मानसिक उत्पीडऩ करने के आरोप में नामजद ससुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बहु को गरम तवे से जलाने और उसे भूखा रखने के आरोप में नामजद सास और ननद पहले से ही सलाखों के पीछे हैं। बताते चलें कि प्रीति के साथ जीवनगढ़ देहरादून में उसके ससुराल वालों ने वीभत्सता की सारी हदें पार कर दी थी।

Uttarakhand

जाखणीधार ब्लाक के ग्राम रिंडोल निवासी सरस्वती देवी ने 20 सितंबर को पुलिस को दी तहरीर में बताया था, कि प्रीति की सास, ननद और ससुर ने बेटी प्रीति को बंधक बनाकर गरम तवे से बुरी तरह जलाने और उसे भूखा रखकर जान से मारने का प्रयास किया है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने पीडि़ता की सास सुभद्रा देवी, ननद जया जगूडी और ससुर देवेंद्रदत्त जगूड़ी सभी निवासी निकट गौरी शंकर मंदिर जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सास और ननद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

थानाध्यक्ष कमलमोहन भंडारी ने बताया कि आरोप में वांछित पीडि़ता के ससुर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने 27 सितंबर को आईटीबीपी में तैनात अभियुक्त देवेंद्र दत्त जगूड़ी (55) पुत्र कीर्तिराम जगूड़ी निवासी जीवनगढ़ निकट गौरी शंकर मंदिर विकासनगर देहरादून को भी उसकी तैनाती स्थल जिला कुल्लू हिमाचल से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में पीपलडाली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, दीपक और विकास सैनी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *