मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना: अपर जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को चयन समितियां गठित कर प्रशिक्षण देने के दिए निर्देश

नई टिहरी।

Uttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशन में आज जिला कलेक्ट्रेट के वी.सी. कक्ष नई टिहरी में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ की बैठक आयोजित की गई।

अपर जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि योजना के तहत न्याय पंचायत स्तर, नगरपालिका स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर चयन समितियां गठित कर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। समिति में जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय खेल समन्वयकों को भी रखना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित किया गया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सबको मैसेज सर्कुलेट कर सभी स्तर की चयन प्रक्रिया 25 अगस्त, 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Uttarakhand

जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव पौरी ने ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘ के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किये जाने एवं उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा दिये जाने तथा उन्हें खेलों से जुड़े रहने एवं अधिक मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग किये जाने तथा भविष्य के लिये खिलाड़ी तैयार किया जाना है। योजना के अन्तर्गत 08 वर्ष से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं को रूपये 1500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। जनपद के 150-150 बालक-बालिकाओं में अलग-अलग आयु वर्ग के 25-25 खिलाड़ियों का आवश्यक बैट्री टेस्ट एवं उसकी दक्षता की योग्यता के आधार पर चयन किया जायेगा।

Uttarakhand

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एल.एम. चमोला, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, डीपीआरओ विद्या सिंह सेमवाल, एडीआईओ भजनी भण्डारी, उप क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *