बड़ी खबर : केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापित, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

केदारनाथ धाम में आगामी 5 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे।


Uttarakhand

देहरादून

केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य हो रहे हैं। द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में आदि गुरु शंकराचार्य का समाधि स्थल प्रमुख रूप से है। इस समाधि स्थल का कार्य अंतिम चरण में है। खास बात यह है कि इस समाधि स्थल में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापित कर दी गई है। अब प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य की इस मूर्ति का अनावरण करेंगे।

16-17 जून 2013 की आपदा के बाद से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं। प्रथम चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में मंदिर के आगे आस्था पथ, तीर्थ पुरोहितों के लिये घर और घाटों का निर्माण कार्य किया गया।

Uttarakhand

20 अक्तूबर 2017 को केदारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी ने पहले चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया था। तब, उन्होंने धाम में आदिगुरु शंकराचार्य के समाधिस्थल को भव्य व दिव्य बनाने की बात कही थी।

अब द्वितीय चरण में धाम में शंकराचार्य समाधि स्थल सहित अन्य प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। केदारनाथ मंदिर के पीछे लगभग बीस मीटर दूर शंकराचार्य समाधि स्थल का निर्माण किया गया है।

वहीं, अब समाधिस्थल में आदिगुरू शंकराचार्य की मूर्ति को भी स्थापित कर दिया गया है। बताते चलें कि इस मूर्ति का वजन 35 टन है और यह कनार्टक में बनाई गई है। जिसे चिनूक हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचाया गया था। गौरतलब है कि आगामी 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ही आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे ।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *