नई टिहरी।
रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद से वहां कई भारतीय और उत्तराखंड के छात्र फंसे हुए हैं और उनके स्वदेश लौटने का क्रम जारी है। इसी के तहत टिहरी की छात्रा अदिति यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौट आईं हैं। रविवार को वह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचीं। इस दौरान अदिति के चेहरे पर वतन और सुरक्षित घर वापसी की खुशी भी थी।
अपनी बेटी अदिति को सुरक्षित देख पिता दरमियान कंडारी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह अदिति को लेकर टिहरी पहुँच गए हैं। अदिति यूक्रेन से टिहरी पहुंचने वाली पहली युवती है। अदिति यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। अदिति ने बताया कि उसके साथ एक छात्रा ऋषिकेश और एक कीर्तिनगर की छात्रा उत्तराखंड पहुँची है।
युद्ध के बीच यूक्रेन से लौटी अदिति का कहना है, “मुझे पीएम मोदी सरकार पर भरोसा था कि वे हमें हमारे देश में जरूर वापस लाएंगे। हम भारत वापस आकर बहुत खुश हैं। अदिति ने भारत सरकार का विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा किया है।