हरिद्वार
गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रूट डायवर्जन को लेकर कसरत शुरू कर दी गई है। नौ जून से लेकर 11 जून तक जिले में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री कर दी जाएगी।
इस साल नौ जून को गंगा दशहरा स्नान पर्व है। अगले दिन निर्जला एकादशी है। इन दोनों स्नान पर्वों के साथ ही वीकेंड पर शनिवार और रविवार की भारी भीड़ उमड़नी तय है। इसलिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पुलिस ने बताया कि 09 जून से 11 जून तक गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी स्नान पर्व के दृष्टिगत हरिद्वार शहर में यातायात परिवर्तित रहेगा। उत्तराखंड पुलिस ने इसका अनुपालन कर सहयोग करने की अपील की है।
जानिए रूट प्लान