स्वामी रामतीर्थ परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश शुरू, 17 अक्तूबर तक जमा करा दें प्रवेश शुल्क

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिसर प्रशासन ने प्रवेश देने के लिए केंद्रीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के आधार पर वरीयता सूची तैयार कर दी है। अब छात्र-छात्राएं बीए,बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में जल्द प्रवेश ले सकेंगे।

Prof. A. A. Baurai

एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में लंबे इंतजार के बाद सीयूईटी प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश देने की तैयारी शुरू की गई है। परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने बताया कि सीयूईटी से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के आधार पर विवि को उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार परिसर में प्रवेश आरंभ कर दिए गए हैं। छात्र- छात्राओं को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से या विवि की सामथ्र्य पोर्टल पर जाकर शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद उन्हें अपना प्रवेश फार्म और शुल्क रसीद को परिसर में आकर जमा करना होगा।

Uttarakhand
Uttarakhand
परिसर में अत्याधुनिक बास्केट बॉल

परिसर निदेशक ने बताया कि बीए में 287, बीएससी गणित वर्ग में 159, बायो ग्रुप के लिए 128 और कॉमर्स के लिए 158 छात्र-छात्राओं की प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। विज्ञान गणित वर्ग के छात्र 17 अक्तूबर और कला वर्ग, बायो ग्रुप और कॉमर्स के छात्र भी 17 अक्तूबर तक अपना शुल्क अनिवार्य रूप से जमा कर दें। शुल्क जमा करने के बाद उस फार्म की छाया प्रतिलिपी और शुल्क की रसीद परिसर में अनिवार्य रूप से जमा कर दें। निदेशक ने बताया कि प्रवेश लेने के लिए अधिकाश छात्रों की पहली पसंद एसआरटी परिसर बादशाहीथौल बना है। परिसर में 400 छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *