खांड गांव: पिंजरे में कैद हुआ हमलावर गुलदार, तीन बकरियों को बनाया था निवाला

डीपी उनियाल

Uttarakhand
Uttarakhand

विकासखंड चम्बा की धार अकरिया पट्टी के खांड गांव में कमरे में सुबह तड़के बंद किया गया गुलदार कड़ी मेहनत के बाद बन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद किया। खांड गांव के सुरेन्द्र दास की बकरियों के कमरे में कल रात को गुलदार घुस गया। कमरे में तीन बकरियों को अपना निवाला बनाने के बाद गुलदार भागा नहीं वल्कि कमरे में ही रह गया। सुबह 5बजे जैसे ही सुरेन्द्र दास बकरियों के कमरे में गया तो बकरियों को देखकर व पास खोने में बैठे गुलदार को देखते ही कमरे को बाहर से बंद कर दिया । ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह सजवाण ने तत्काल बन विभाग को सूचना दी तथा क्षेत्रिय विधायक व बन मंत्री सुबोध उनियाल को भी अवगत कराया गया ।सूचना मिलते ही बन विभाग के राजि अधिकारी आशीष डिमरी ,जसवंत पंवार, मदनलाल चमोली, लक्ष्मण सजवाण, राकेश सकलानी ,सुनील पंवार, दीपक रजवार पिंजरा लेकर खांड पहुंचे । गुलदार को बेहोश करने व पिंजरे में डालकर कैद करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी ,शाम को 3 बजे गुलदार को गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में डाला गया । ग्रामीणों ने राहत की सांस ली क्योंकि विगत कई दिनों से निकटवर्ती गांवों में भी दिखाई देने से दहसत में थे ।

Uttarakhand
Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *