परवरिश : करोड़ों रुपयों के मालिक अक्षय कुमार अपने बेटे को नहीं देते ज्यादा पैसे, ये है वजह

Uttarakhand

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। अक्षय को बॉलीवुड में कदम रखे 39 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है। इन सालों में अक्षय बिना रूके बिना थके काम कर रहे हैं। खिलाड़ी कुमार को बॉलीवुड का ‘100 करोड़ी’ हीरो कहा जाता है।  यही वजह है कि वह बॉलीवुड के सबसे महंगे हीरो भी हैं। खास बात यह है कि अक्षय  अपने बच्‍चों को प्‍यार और दुलार देने के साथ पैसों की कीमत बताना भी बखूबी जानते हैं।


हिमशिखर बॉलीवुड डेस्क

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की गिनती टॉप एक्टर्स में होती है।अक्षय बॉलीवुड के सबसे फिट और अनुशासन में रहने वाले कलाकारों में से एक हैं। अक्षय पार्टियों में कम और जॉगिंग और एक्‍सरसाइज करते हुए ज्‍यादा देखे जाते हैं।

उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोडो़ं का कारोबार करती हैं। फिल्मों के अलावा, वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। सभी जानते हैं कि अक्षय अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं। उनका एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है। अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी अक्षय अपने बच्‍चों के लिए जो करते हैं, वो शायद एक आम पिता के लिए करना बहुत मुश्किल है।

सभी जानते हैं कि अक्षय अपने काम को लेकर कितने सीरियस हैं। वह सुबह जल्दी शूट पर चले जाते हैं ताकि शाम को टाइम पर घर आकर अपने परिवार के साथ वक्त बिता सके। अक्षय बाहर भले ही बड़े स्टार हों लेकिन वह घर में एक आम पिता की तरह रहते हैं और चाहते हैं कि उनके बच्चों की भी आम बच्चों की तरह परवरिश है। ऐसे में अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल दोनों चाहते हैं कि उनके बच्चे पैसों की अहमियत को समझें और फिजूलखर्च ना करें। इसके लिए अक्षय जब भी वेकेशन पर जाते हैं तो इकोनॉमी क्‍लास में सफर करते हैं।

इतना ही नहीं जब अक्षय के बेटे आरव ने मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट जीती थी तो उन्हें बिजनेस क्‍लास में ट्रैवल करने का मौका दिया था। इससे अक्षय बेटे को यह सीख देना चाहते थे कि हमें हमारी जिंदगी में सब कुछ मेहनत से कमाना पड़ता है। वहीं, अक्षय की बेटी नितारा अभी काफी छोटी हैं। लेकिन कम उम्र में भी नितारा को हर तरह की किताब पढ़ने का शौक है।

अक्षय चाहते हैं कि उनके बच्‍चे उस चीज की कद्र करें जो उन्‍हें मिला है। उनके पेरेंट्स ने उन्‍हें अच्‍छे संस्‍कार दिए हैं और वो भी अपने बच्‍चों को उसी तरह की परवरिश देना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *