अलकनंदा किनारे रहने वालों को किया सतर्क

नई टिहरी। 

Uttarakhand

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने आज श्रीनगर में अलकनंदा का चेतावनी स्तर 535.00 मीटर को पार कर 535.90 मीटर होने पर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को कीर्तिनगर क्षेत्र में अलकनन्दा नदी के समीपवर्ती क्षेत्रों में सर्वाेच्च सतर्क दृष्टि अपनाते हुए विभिन्न विभागों/ संस्थानो/कार्मिकों/जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जागरूकता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नदी तट के समीपवर्ती क्षेत्रों में निवासरत लोगों को नदी में न जाने देने तथा तदनुसार खोज-बचाव टीमों को भी अलर्ट मोड़ में रखने के निर्देश दिये गये हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम को यह भी निर्देशित किया गया कि सुरक्षात्मक रूप से यदि आवश्यक हो तो नदी तट पर निवासरत लोगों को अन्यत्र सुरक्षित स्थलों पर अस्थाई रूप से शिफ्ट किया जाय तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *