उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसें 41 श्रमिकों की सलामती के लिए मंदिरों में हवन-पूजन हो रहा है। वहीं उनके परिजन अपनों की सुरक्षा और वापस घर ले जाने के लिए टनल के बाहर ही डटे हुए हैं। अब तक कई चरणों में रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
हिमशिखर खबर ब्यूरो
उत्तरकाशी सुरंग हादसे में आज दसवें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मंगलवार को अधिकारियों और बचाव दल को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पिछले नौ दिन से सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की पहली तस्वीर आज सामने आई है।
आज बचाव दल ने सुरंग में फंसे मजदूरों तक एंडोस्कोपी प्लेकसी कैमरा भेजकर उनकी बात परिजनों से कराई है। इस कैमरे से टनल के अंदर फंसे मजदूर दस दिन बाद पहली बार नजर आए। अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं और बातचीत करने में सक्षम हैं।
आज इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पिछले दस दिन से फंसे मजदूरों को आज पहली बार एंडोस्कोपी प्लेकसी कैमरे के जरिए देखा जा सका है। मजदूरों को न सिर्फ देखा जा सका है, बल्कि उनसे बात भी की गई।
उत्तरकाशी मे जिस टनल मे 41 श्रमिक देव विगत 10 दिनो से अवरुद्ध है, के बाहर जहा पर एक मन्दिर था के स्थान पर सम्बन्धित देवता का एक भब्य मन्दिर बनाकर उसमे प्राण प्रतिष्ठा करेंगे के आशय की घोषणा सरकार द्वारा हो और किसी भी भूल को मन्दिर देव राज्य को क्षमा करे तथा सभी श्रमिको को
तुरन्त सकुशल बाहर आने का रास्ता दिखाये की कामना के साथ जय देवभूमि आपकी जय हो 🤲 फरियादी:- केपी सकलानी