देहरादून
लगभग डेढ़ वर्ष होने को है जब स्वामी रामतीर्थ मिशन, दिल्ली की प्रधाना श्रीमती सुनीता जी मल्होत्रा और कुछ रामप्रेमी युवाओं ने करोना काल के दौरान प्रेरित किया कि क्यों न मिशन के नए प्रकल्प के रूप में स्वाध्याय ग्रुप के माध्यम से हम श्रीमद्भगवद्गीता एवं अन्य ग्रंथों का अध्ययन करें. श्री संतोष जी शर्मा एवं अरुणा जी शर्मा ने इसे व्यावहारिक रूप देने का जिम्मा अपने ऊपर लिया.रामप्रेमी जुड़े और यह सिलसिला आगे बढ़ा. जो रामप्रेमी चाहकर भी इसके साथ जुड़ नहीं पाए, उनके लिए यूट्यूब पर इसकी रिकॉर्डिंग को डाला गया.
इस on line स्वाध्याय से जो रामप्रेमी जुड़ना चाहें उनका हार्दिक स्वागत है. वह रोज 11.30 बजे से 12.10 फिर 12.15 से 12.55 तक हमसे zoom पर जुड़ सकते हैं.इसकी Id है-916 925 1574 तथा Password है-386923.
कल 22 अक्टूबर को स्वामी रामतीर्थ जी महाराज के 148वें अवतरण दिवस पर आयोजित विशेष सत्र में आप सभी सप्रेम आमंत्रित हैं.
हम आप सभी रामप्रेमियों की प्रतीक्षा करेंगे.
वक्ता: आचार्य काका हरिओम्